V से शुरू होने वाले लड़कों के नाम


V अक्षर का नाम पर प्रभाव


ये अपने मनमर्जी के मालिक होते है । जबरदस्ती इनसे काम नहीं लिया जा सकता । दिल के साफ होते हैं । जल्दी हार नहीं मानते । अपना जीवन खुद बनाते हैं । प्रसंशा पाना चाहते हैं तो दूसरों की प्रसंशा करना भी जानते हैं । जीवन में ये हमेशा नये की तलाश में रहते हैं । पैसा और नाम खूब कमाते हैं पर शुरू में सफलता देरी से हाथ लगती है । थोड़े एकांतप्रिय होते हैं और कला के प्रति भी झुकाव होता है । वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है। जिम्मेदारी निभाते हैं ।


V  अक्षर से शुरू होने वाले नाम 

विजय,व्योम,वाचस्पति,वागीश,वैभव, विकास, विक्रान्त, विक्की, विनय, वामन, वामदेव, वजरांग, वाल्मीकि, वज्र, वज्रहस्त, वजेंद्र, वैनाविन, विरत, वैकुंठ, वैद्यनाथ, वनमाली, वंशीधर, वंश, वरुण, वासव, वशिष्ट, वसुपति, वेदप्रकाश, वीर, विभीशण, विहान, विकर्ण, विक्रम, विकुंठ, विप्लब, विपुल,व्योमांग,व्यान,व्योमेश,विमल,विकल्प, वंदन, वंदित, वंदीक, वंशकर, वंशधर, वंशनाथ, वंशराज, वंशवर्धन, वंशी, वकुल, वकुश, वक्रधर, वज्र्रथ,वज्रसूर्य, वटेश्वर, वत्सराज, वत्सल, वपिल, वपुन, वराह, वरुण, वर्धमान, वर्मा, वलित, वल्लभ, वल्लभाचार्य, वसन्त, वसंतघोष, वारेन्द्र,  वसु,  वसुदेव, वादीश, वागीश्वर,  वाचस्पति, वासुदेव, विकास, विकेश, विक्रम, विद्यापति, विजय, विजित, वितल, वितान, विदन्त, विदल, विद्याधर, विद्यापति, विद्याराज, विद्येश, विधु, विनम्र, विनय,  विनीत, विनोद, विपुल विप्लव, विभाव, विभास, विभीत, विभु, विपुन,  विमय, विमल, विभो, विमोहन, विरज, विरल, विराग, विवेक, विश्वम्भर, विश्वकर्मा,  विश्वमोहन, विष्णु, विष्णुदत्त, वीर, वीरकेतु, वीरा, विश्वपाल,  वीरेश, वीरेश्वेर, वेंकट, वेंकटेश, वेड,  वेदित, वेदीश, वेदुक, वैकुण्ठ, वैभव, विशाल, व्योमकेश, व्योमदेव, व्यास, व्रजकिशोर.