P से शुरू होने वाले लड़कों के नाम




P अक्षर का नाम पर प्रभाव


ये प्रखर वक्ता होते हैं । सांसारिक ज्ञान से परिपूर्ण होते हैं । ये सिद्धांतवादी होते हैं और अपने मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देते । अनुशासन प्रिय होते हैं । ये सरल, शांत, सादगीपूर्ण होते हैं । अपने अंदर की बात शेयर नहीं करते । एकांतप्रिय होते है । मित्रों की मदद करते हैं । निष्कपट, मधुर और सौम्य होते हैं । ऐसे लोग अधिक्तर बिजनेसमैन या राजनीति में होते हैं । थोड़े जिद्दी स्वाभाव वाले भी होते हैं । पैसा और रूतबा हासिल करते हैं ।


P  अक्षर से शुरू होने वाले नाम 

पलाश, पनव, परम, परमजीत, परीक्षित, परमीत, पतग, पहलाज, पिनाक, प्रबल, प्रभाकर, प्रभु, प्रबोध, प्रद्युन, प्रह्लाद, प्रजित, प्रकाश, प्रकृत, प्रकुल, प्रमोद, प्राण, प्रणव, प्रणय, प्राणजीवन, प्रसाद, प्रवीण, प्रवित, प्रेम, प्रेमल, प्रीतम, पृथ्वी, पुखराज, पुनीत, पुराण पुरु, पद्माकर, पद्मकांत, पदमज, पद्मधर, पद्मनाभ, पद्मबंधू, पद्मलोचन, पद्माकर, पलाश, पल्लव, पांडुरंग, पंकज, पंकजीत, पन्नालाल, पराग, परमानन्द, परमार्थ,  पारस, परिघोष, पायस, परितोष, परीश, परिन्द्र, परिकेत, पार्थ, पार्थसारथी, पर्वतेश्वर, पार्वतीनन्दन, पशुनाथ, पशुपति, पवन, पवनकुमार, पीताम्बर, प्रभात, पीयूष, प्रभंजन, प्रभाष, प्रभाव, प्रर, प्रबोध, प्रबोधन, प्रबुद्ध, प्रदर्श, प्रदीप, प्रद्योत, प्रफुल्ल, प्राणेश, प्रजापति, प्रजिन, प्रजित प्रजेश, प्रकाश, प्रमथ, प्रमेश, प्रमित, प्रनाद, प्रणय, प्रणीत, प्रनाथ, प्रणेत, प्रांशु, प्रशांत, प्रसून, प्रताप, प्रतीक, प्रतीप, प्रत्युष, प्रवर, प्रवण, प्रयाग, प्रीतम, प्रीतिश, प्रीतवर्धन, प्रेमानंद, प्रियदर्शन, प्रियंवद, प्रियरंजन, पुण्डरीक, पुरंदर, प्यारेलाल, पुरुषोत्तम, पुष्पद पुरेंदु, प्रशांत,परेश,परितोष, प्रखर, पंकज, परिवेष, प्रमेंद्र, परम, पल्लव, परिणय, पौरुष, पुरु, प्रकाश, परमानंद, प्रवेश