N से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

N अक्षर का नाम पर प्रभाव

 

ये अपनी धुन के पक्के होते हैं । लक्ष्य सदैव ऊंचा होता है । ये दिखावे पर भी यकीन रखते हैं।  नर्वससिस्टम के रोगों से ये पीड़ित होते हैं । ये अच्छे मित्र होते हैं । संघर्ष से घबराते नहीं हैं । इनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है । सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह करते हैं । यह किसी बात के दोनों पहलुओं को देखते हैं । अच्छे नेतृत्वकर्ता होते हैं । संतुलित होते हैं । लोगों की आलोचना से नहीं डरते और लक्ष्य को प्राप्त करते हैं । धन और सम्मान की कमी नहीं होती पर लक्ष्य सदैव सर्वोपरि होता है । प्रकृति से प्रेम करते हैं और सभी की भलाई चाहते हैं । 

 

 अक्षर से शुरू होने वाले नाम 

नन्द, नंदक, नंदकिशोर, नंदनंदन, नंदलाल, नंद्पाल, नंदा, नंदिवर्धन, नंदिकेश, नंदीश्वर, नंदिरुद्र, नंबूदरी, नकुल, नकुलीश, नक्षत्रि, नक्षत्रेश, नागेन्द्र, नगेन्द्र, नचिकेता, नटनागर, नटराज, नटवर, नतम, नदीश,  नतांश, नपराजित, नभोद, नमन,  नम्य, नय, नयशील, नरनाथ, नरकेसरी, नरदेव, नरपाल, नरमेध, नरसिंह, नरिंद, नरेंद्र, नरेश,  नर्बदा, नर्मदेश्वर, नवन, नवल, नवलकिशोर, नवीन, नवेद, नहुष, नागर, नागार्जुन, नागेश्वर, नागेन्द्र, नागेश, नचिकेता, नाथ, नारंग, नारायण, नादिम, नान, नामदेव, नाहर, निकुंज, निकेत निखिल, नित्यानंद, निधिनाथ, निधीश, निर्भय, नियोगी, निरंकार, निरंजन, नीरज, नीरभ्र, निराला, निर्जर, निलय, निवीत, निवेद, निशंक, निशाकर, निषाद,  निष्कल, निष्णात, निहंग, नीरद, नीरधर, नीरपति नील, नीलांग, नीलकंठ, नीलकमल, नीलकांत, नीलध्वज नीलमणि, नीलाम्बर, नीलाक्ष, नृपाल, नृसिंह, नेमी,