D से शुरू होने लड़कों के नाम.



D अक्षर का नाम पर प्रभाव

ऐसे व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास खूब होता है । इनके लिये नियम और सिद्धान्त महत्वपूर्ण होते हैं । ये श्रम से नहीं घबराते । मितभाषी होते हैं और अपशब्दों को इस्तेमाल नहीं करते और न ही किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं । ये जिद्दी स्वाभाव के होते हैं और एक बार जो ठान लिया तो उसे करके ही दम लेते हैं । यह स्वभाव इन्हें इनके करियर में ऊंची सफलता दिलाता है । कभी कभी यह स्वार्थी स्वभाव के भी होते हैं ।


D  अक्षर से शुरू होने वाले नाम 


दक्ष, दत्तेय, दमन, दमनक, दयाकर, दयानत, दयाल, दयावान,दयित, दर्शन,  दातार, दाधीच, दधीचि, 

दानवेन्द्र, दयित, दर्मि, दामोद, दामोदर, दारा, दीक्षित, दिगंत, दिगम्बर, दिगंश, दिगेश, दिग्विजय, 

दिनकर, दिनेश, दीपित, दिपांकुर, दिलावर, दिलीप, दिवराज, दिवामणि, दिवेश, दिव्यांशु, दीनदयाल,

 दीनबंधु, दीनानाथ, दीपंकर, दीप, दीपक, दीपन, दीप्सुत, दीपांकुर, दीप्तांग, दुरन्तक, दुर्लभ, दुर्गेश, 

दुर्जय, दुर्मिल, दुर्लभ, देमान, देव, देवज, देव्दीप, देवधान, देवनंदी, देवनाथ, देवेन्द्र, देव्रथ, देवरिषि, देवल, 

देवांश, देवा, द्रुपद, द्रोंण, द्वारकेश, द्वीप, धनंजय, धर्मेन्द्र, धर्मात्मा, धनेश, धरन, धर्मसेन, धवन, धवल, ध्रुव,  धीरज.