B से शुरू होने वाले लड़कों के नाम



B अक्षर का नाम पर प्रभाव


ऐसे लोग अंतर्मुखी होते हैं । अपने ही विचारों और भावना में डूबे होते हैं । अक्सर ऐसे लोग प्रेमविवाह करते हैं और रूमानी होते हैं । ये मूडी होते हैं और ऐसे व्यक्तियों का सामाजिक दायरा सीमित होता है । ये शर्मीले, चौकन्ने और पैनी दृष्टि वाले होते हैं । संवेदनशील होते हैं, प्रकृति से प्रेम करने वाले होते हैं । बुद्धि उर्वर होने के कारण अधिक्तर ये बुद्धिजीवी होते हैं । इनके दोस्त कम होते हैं पर पक्के होते हैं । ऐसे लोग धनी होते हैं ।



B   अक्षर से शुरू होने वाले नाम 


बंकिम, बकुर, बकुल, बजरंग, बटोही, बदरीनाथ, बद्रीनारायण, बलज, बलवीर, बलदेव, बलभद्र, बलराम, 

बलवंत, बलदेव, बलानुज, बलिक, बल्लव, बसंत, बहुकेतु, बाकुल, बाणपति, बामदेव, बामा, बालेन्दु,

 बिकल, बिक्रम, बिदेह, बादल, बसु, बिनोद, बिनय, बिरंचन, बिराग, बुद्ध, बुधान, बुधित, बेद, बैजनाथ, 

ब्रह्मगुप्त, ब्रह्मज, ब्रह्मनाथ, बोधकर, बिरुद, बलासम, बलारति, बाबू, बुधान, बुधित, बिरुद, भागीरथ,  

भागेश, भदंत, भद्रचारू, भारत, भारतेंदु, भविन, भानु, भानुप्रताप, भरत, भद्रश्री, भानुमान, भानुसेन,  

भारवि, भूदेव, भीम, भीष्म, भुवन, भुवनेश, भुवा, भूतनाथ, भूपति, भूपाल, भूमा, भूमिधर, भूषण, भृंग, 

भृगु, भैरव, भोजराज, भोला, भोलानाथ,