R से शुरू होने वाले लड़कों के नाम


R अक्षर का नाम पर प्रभाव


यह अक्षर लकी होता है । ये अपने लक्ष्य के प्रति कट्टर होते हैं और जोखिम उठाने से भी नहीं चूकते । सीखने के लिये सदैव तैयार होते हैं और इसलिये जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं । थोड़े स्वार्थी भी होते हैं । परिर्वतनशील और नये की खोज में रहते हैं । खोजी प्रवृत्ति के कारण लेखक, वैज्ञानिक, डाक्टर, होते हैं । वैवाहिक संबंधों में इन्हें सावधान रहना चाहिये और एक दूसरे की भावना को समझना चाहिये । ये प्रसिद्धी प्राप्त करते हैं और भाग्य और पैसा दोनों से मजबूत होते हैं ।


R  अक्षर से शुरू होने वाले नाम 

रंजक, रंजन, रक्ष, रक्षपाल, रक्षामणि, रक्षित, रघु, रघुनंद, रघुनाथ, रघुनंदन, रघुनायक, रघुपति, रघुराज, रघुवंशकुमार, रघुवर, रघुवंशी, रजत, रजताकर, रजन, रजनीकर, रजनीश, रजनीरमण, रणप्रिय, रजनीकांत, रतनाकर, रतनागर, रतिकर, रतिकांत, रतिदेव, रतिनाथ, रतिवर, रतिपति, रणधीर. रतिरमण, रतिराज, रतिवर्धन, रत्नाकर, रत्नकीर्ति, रत्नगिरि, रत्नदीप,रत्नधेनु रत्नधर, रत्नाभ, रत्नमाली, रत्नराज, रत्नगिरि,रणित,  रमक, रमण, रमन, रमानरेश, रमाकांत, रमारमण, रमाधव, रामेश्वर, रमेश, रवि, रविकर, रविकांत, रविकुल, रविनंद, रविनाथ, रविपूत, रविप्रिय, रविमंडल,रविमणि, रविरत्न, रविवंश, रविश, रसखान, रसधन, राघव, राज राजक, राजकुमार, राजगिरी, राजन, राजेश्वर, राजराजेश्वर, राजर्षि, राजहंस, राजीव, राजीवलोचन, राजस्वामी, राजहंस, राजित, राजिल, राजिव राजू, राजेन्द्र, राजेय, राणा, राधाकांत, राधारमण, राधावल्लभ, राधासुत, राधास्वामी, राधेय, राम, रामचंद्र, रामतीर्थ, रामदास, रामदेव, रामबिलास, रामबोला, रामभद्र, रामरक्षा, रामरज, रामल, रामश्री,रामसनेही, रामसर, रामानंदी, रामानुज, रामावत, रामिल,  राय बहादुर, राव, रावत, राही, राहुल, रहेल, ऋतुराज, रिपुघ्न, रिपुसूदन, ऋषभ, ऋषि, रुक्मसेन, रचित, रुक्मी, रूद्र, रुद्र्कमल, रुद्र्पति, रुद्राक्ष, रैदास, रूप, रौशन, रोचन, रोशन, रोहन, रोहित, रोहिताश्व