B से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम



B अक्षर का नाम पर प्रभाव

ऐसे लोग अंतर्मुखी होते हैं । अपने ही विचारों और भावना में डूबे होते हैं । अक्सर ऐसे लोग प्रेमविवाह करते हैं और रूमानी होते हैं । ये मूडी होते हैं और ऐसे व्यक्तियों का सामाजिक दायरा सीमित होता है । ये शर्मीले, चौकन्ने और पैनी दृष्टि वाले होते हैं । संवेदनशील होते हैं, प्रकृति से प्रेम करने वाले होते हैं । बुद्धि उर्वर होने के कारण अधिक्तर ये बुद्धिजीवी होते हैं । इनके दोस्त कम होते हैं पर पक्के होते हैं । ऐसे लोग धनी होते हैं ।

 


बंदना, बंदनी, बलभद्रा, बलजा, बलभी, बल्या, बल्लवी, बसुधा,  बसुमती, बहुमंजरी, बिंदा, बिंदू, बिदुरानी, बिनति, बिनयना, बिनिया, बिपाशा, बिभावरी, बिमोहना, बिया, बीना, बुलबुल, बेना, बेला,  बैजनी, बैजयंती, ब्रजना, भगवती, भजना, भद्रवती, भद्र्वल्ली, भद्रा, भद्रावती, भद्रिका, भरणी, भरतरी, भवदा, भावना, भवानी, भविता,  भानमती, भानुमती, भामिनी, भामा, भारती, भारवी, भार्गवी, भालचंद्रा, भावनि, भुवनेशी, भुवनेश्वरी, भुवि, भूपदा, भूषणा, भैरवी, भ्रमरी. बबिता  बहीर,  बैरावी,  बहुगंधा,  बंधावी,   बाला,  बरखा,  बातूल,  भाग्यश्री,  भाग्यलक्ष्मी  ,  भागीरथी भानुप्रिया,  भानुमती,  भावुक्ता,  बिदिंयाम,  बिशाखा