A से शुरू होने वाले लड़कों के नाम




A अक्षर का नाम पर प्रभाव

यह अक्षर श्रेष्ठता का प्रतीक है । इनका व्यक्तित्व सम्मोहक होता है । यह स्वभाव से कर्मठ, श्रेष्ठ, सत्यनिष्ठ और सद्गुणी होते हैं । रिश्तों को महत्व देते हैं और सही समय पर सही निर्णय लेना इनकी खासियत होती है । सफलता इनको देरी से मिलती है पर स्थायी होती है और अंत में यह अपनी महत्वकांक्षा पूरी करके ही दम लेते हैं । थोड़े से ये क्रोधी स्वभाव के भी होते हैं पर केयरिंग होते हैं । ये रचनाशील होते हैं. इच्छाशक्ति से भरपूर होते हैं और आशावादी होते हैं.


A अक्षर से शुरू होने वाले नाम 


आदेश, अक्षय, आशीष, अभय, अभिजय, अभिलाष, अभिराज, अभिषेक, आदर्श, अधिराज, आदिल, 

अदित, अद्वय, अजय, अजित, आकाश, आलोक, अमल, अमलेंदु, अमलेश, अमन, अम्र, अम्बुज, अमीर, 

अमिष अमित, अमोल, अमृत, अंशु, अनादि, आनंद, अनेक, अनिमेष, अनिरुद्ध, अनिर्वाण, अंकुर, 

अंकुश,अभिजात, अभिनव, अभिनन्दन, अभिलाष, अभिसार, अचल, अचलराज, अचिन्त्य, अच्युत, 

आदर्श, आदित्य, अगस्त्य, अजेन्द्र, अनमोल, अनराम, अंशुमान, अनुज, अनुपम, अर्जित, अर्नव,  अम्बर, 

अम्बुद, अमेय, अमिताव, अमितेश, अमोघ, आमोद, अर्पण, अरशद, अग्रज, अघोष, आग्नेय, अजातशत्रु, 

अमूल्य, आनंदमूर्ति, अनंत, अनंतराम, अनघ, अंगद, अंगक, अनिल , अनिमेष, अजिताभ, अनिरुद्ध, 

अनीह, अंजन, अनूप, अनुपम, अनुराग, अंशुमन, अपूर्व, अर्जुन, अरिहंत, अरविन्द, आर्य,  आशुतोष, 

अश्वत्थामा, अश्विन, अश्वनी, अतीत, अतुल्य, अविचल, अवनींद्र, अवनीश, अमिताभ, अखिलेश, अक्षत, 

अजर, अरुण, अरविन्द, अशंक, असीम, आशीष, अशोक, आश्विन, अटल, आत्मानंद, अतुल, अविजित, 

अविलाश, अविनाश, अंकज अंगज, अंगद, अंतग, अंजित, अंतज, अंबक, अंबुदेव, अंबुनाथ, अंबु, अम्भु , 

अंशुल, अंचरा, अकृत, अकुह, अक्षक, अक्षत, अक्षज, अखिल, अगम, अगिर, अछल,  अचंड, अचिरांश, 

अजात, अमिश, अर्चन, अर्पित, अवन, अनल, अरुज, आयुष,