A से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

A अक्षर का नाम पर प्रभाव

यह अक्षर श्रेष्ठता का प्रतीक है । इनका व्यक्तित्व सम्मोहक होता है । यह स्वभाव से कर्मठ, श्रेष्ठ, सत्यनिष्ठ और सद्गुणी होते हैं । रिश्तों को महत्व देते हैं और सही समय पर सही निर्णय लेना इनकी खासियत होती है । सफलता इनको देरी से मिलती है पर स्थायी होती है और अंत में यह अपनी महत्वकांक्षा पूरी करके ही दम लेते हैं । थोड़े से ये क्रोधी स्वभाव के भी होते हैं पर केयरिंग होते हैं । ये रचनाशील होते हैं. इच्छाशक्ति से भरपूर होते हैं और आशावादी होते हैं.


आदर्शिनी, अभिलाषा, ऐश्वर्या, आकांक्षा, अखिला, अक्षरा, अलकनंदा, अलीशा, आलोकी, अल्पना, अमीषी, अमोलिका, अमृता, अनम्रिता, आनंदिनी, अनंति, अनन्या, अंगारिका, अनघा, अनिषा, अनीता, अंजली, अंजिका, अंजुलि, अनोखी, अंशुला, अनुपमा, अपराजिता, आराधना, अर्चना,

अर्पणा, अर्पिता, अर्शिया, आभा, अहिल्या, अखिला, अलीशा, अंबिका, आध्या, आदिता, आरती, आयुशी, अमिशी, आनंदी, अनुपमा, अर्चा, अर्चना, अरुनी, अस्मिता, अविशी,आयेशा, अदिश्री, अरुंधती, आशा, आशना, अश्विना, अस्मिता, अविनाशी, आयना, आयुषी, अमनी, आंचल,